View allAll Photos Tagged cmshivrajsinghchouhan

youtu.be/FzIjR58JiLI

 

महानगरों की ड्रग की आंच अब इंदौर तक भी पहुंचने लगी है,ड्रग्स का खतरनाक रैकेट अब सिर्फ पब्स और पार्टी तक ही सिमित नहीं है बल्कि इसने अपने पैर शहरो की आम सड़को तक भी पसार लिए है एसा ही एक मामला इंदौर की पूर्व एयरहोस्टेस का सामने आया है जो डाइपर में ड्रग्स लाने का प्रयास करती इंदौर पुलिस द्वारा एयरपोर्ट पर पकड़ी गई है।

 

Website: ssnewsmp.com/

Facebook: facebook.com/ssnewsmp2017

Twitter: twitter.com/ssnews

Instagram: instagram.com/ssnews

Pinterest: pinterest.com/ssnewsindore01

Medium: medium.com/@ss.newsindore01

Bloglovin: www.bloglovin.com/@ssnews

 

#headlines #todaysnews #newsreporter #updatenews #newstoday #newsoftheday #newsupdate #latestnews #dailynews #breakingnews #crime #indore #mpnews #mppolice #corruption #bribery #arrested #police #case #murder #rape #politics #loot #bhumafiya #atikraman #indoreupdate #indorelatest #ssnews #cmshivraj #cmshivrajsinghchouhan #pmmodi #rahulgandhi #bjp #congress #cybercrime #ujjain #ssnews #ssnewsindore

 

wp.me/paKhYJ-AG

There will be musical presentation of the saga of sacrifice of tribal heroes

Other fighters will also be remembered

Union Home Minister Shri Amit Shah will arrive

Chief Minister Shri Chouhan took information about the preparations for the ceremony

On September 18, a multi-faceted function is being organized in Jabalpur on the Amrit Mahotsav of Independence. Union Home Minister Shri Amit Shah is specially coming for this programme. Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan reviewed the preparations for the function in a meeting held at Mantralaya on Thursday. Chief Minister Shri Chouhan said that under the 75th Amrit Mahotsav of Independence, arrangements should be made to conduct this pride ceremony of tribal heroes systematically with full dignity. In this ceremony in Jabalpur, the sacrifices of tribal Jannayak Shankar Shah and Raghunath Shah will be remembered. Preparations are being made for a lyrical-musical presentation of the saga of his sacrifice.

 

Wreaths will also be laid on the statues of Shaheed Shankar Shah and Raghunath Shah by the Union Home Minister and other guests at the function. The programme will also feature the presentation of patriotic poems of eminent poetess late Subhadra Kumari Chauhan. In this pride celebration of tribal heroes in the 75th Amrit Mahotsav of Independence, activities of exhibition, book launch, film screening and release of e-album will also take place. The Union Home Minister will visit the exhibition focused on the freedom movement. Through the exhibition of pictures of various known and unknown freedom fighters, their indelible contribution to the nation will be remembered. In the ceremony, the poetic creation of Amar Shaheed Raja Shankarshah and Raghunath Shah by the British officials as a crime, the context of killing both of them by tying them to the mouth of cannon will be presented through poetry. This will be a performance by folk artists. Film screening focusing on Amar Shaheed Raja Shankar Shah and Raghunath Shah, launch of book 'Jange-e-Azadi Mein Jabalpur', e-album focusing on freedom fighters, Jannayaks and fighters will also be done in the function. Principal Secretary Culture, Public Relations and Tourism Shri Sheo Shekhar Shukla and Principal Secretary Tribal Affairs Department, Pallavi Jain Govil gave detailed information about the preparations being made related to the function.

 

Corona guideline will be followed

 

Arrangements will be made to accommodate the invited guests and participants with social distancing in the programme being held at Garrison Ground in Jabalpur. Chief Minister Shri Chouhan has directed the Jabalpur district administration to make necessary arrangements in this regard. Tribal community heads are also being invited to the programme. Chief Minister Shri Chouhan also directed to ensure the participation of the member sisters of self-help groups and necessary arrangements related to it. Cooperative Minister Shri Arvind Singh Bhadauria, Tourism, Culture, Spiritual Minister Sushri Usha Thakur, Tribal Affairs Minister Sushri Meena Singh, Chief Secretary Shri Iqbal Singh Bains and other officers were present in the meeting.

 

Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan paid obeisance to Pandit Shriram Sharma on his Jayanti.Shri Chouhan garlanded Pandit Shri Sharma’s portrait at the auditorium in his residence and paid tributes.

 

Pandit Shriram Sharma was a learned saint of India who founded the Akhil Vishwa Gayatri Parivar. He dedicated his life for the betterment of the society and for cultural and character upliftment. By synergizing modern and ancient science and religion, he worked to awaken the spiritual consciousness, so that the challenges of the present times could be met.

 

His personality was a combination of a saint, a spiritualist, a yogi, a philosopher, a psychologist, a writer, a reformer, a sage and a seer.

 

Pandit Shriram Sharma Acharya was born on 20 September 1911 in Awalkheda village of Agra district in Uttar Pradesh. His inclination towards spiritual practice was apparent in his childhood, when he used to teach small children about adopting culture along with school education sitting under huge mango trees.

 

About three thousand small booklets of Pandit Shri Ram Sharma Acharya have been published. Through about five thousand lectures, Pandit Shri Ram Sharma Acharya gave his message to crores of people. The message of Pandit Shri Ram Sharma Acharya is broadcast regularly in Shantikunj, Haridwar even today. Gayatri Parivar has assumed a very big form. There are lakhs of followers of Acharya ji in Madhya Pradesh too.

 

Pandit Shriram Sharma died on 2 June, 1990. In 1991, the Government of India issued a postage stamp in his memory.

The Union Minister for Road Transport and Highways, Shri Nitin Gadkari has said that Indore has found a way to move towards a cleaner, better future by transforming its waste to wealth. He said that Indore has the potential that if it takes a pledge, it can set a new example in climate protection. Union Minister Shri Gadkari was addressing the dedication-foundation programme of road projects at the Brilliant Convention in Indore on Thursday. Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan presided over the programme.

 

Union Minister Shri Gadkari said that the Malwa region is known for its farmers. If tractors start operating from CNG here, then not only the farmers will get financial relief but the pace of development of the state will also double. He told the Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan to arrange for CNG-run tractors. The central government will provide you the CNG pump. This will be a very good initiative in the field of climate protection in Madhya Pradesh.

 

Union Minister Shri Gadkari said that the way the transformation of Waste to Wealth is happening in Indore. In the same way, I would suggest to the Indore Municipal Corporation Commissioner that he should also work in the field of making green hydrogen from the dirty water of the toilet. In future, instead of petrol and diesel, vehicles will be able to run with green hydrogen. Today India is known for importing oil, if we work in this direction, we will be known for exporting green hydrogen in future.

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से जुड़ी बालिकाओं की कॉलेज की पढ़ाई से लेकर नौकरी लगने तक हर संभव सहायता की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं वचन देता हूँ कि जिंदगी के हर मोड़ पर लाड़ली लक्ष्मियों का यह मामा उनके साथ खड़ा रहेगा। समाज में बेटा-बेटी को लेकर मौजूद भेदभाव को मिटाने के लिए आरंभ हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटियों को आत्म-निर्भर बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना की हितग्राही बालिकाओं को मंत्रालय से छात्रवृत्ति की राशि वितरित की और उनके साथ संवाद भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 95 हजार 434 बालिकाओं को 27 करोड़ 90 लाख की राशि की छात्रवृत्ति प्रदान की। साथ ही 69 हजार 337 नवीन बालिकाओं को लाड़ली प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।

 

जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें बेटियाँ

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक जमाना था जब लोग बेटे की कामना करते थे। बेटे को बुढ़ापे का सहारा और बेटी को बोझ माना जाता था। इस सोच को बदलने और बेटी को वरदान मानने का भाव विकसित करने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना आरंभ की गई। विचार यह था कि बेटी के जन्म लेते ही उसके लखपति बनने की गारंटी हो और यह योजना ऐसी हो जो पढ़ाई से भी जुड़े ताकि माता-पिता बेटियों को पढ़ाने का विशेष प्रयास करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माता-पिता को भी बेटियों को खूब लाड़-प्यार देने और बेटियों द्वारा स्वयं अपने निर्णय लेने के लिए उन्हें प्रेरित करने का आग्रह किया।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैतूल की कुमारी सायरा खान, सीहोर की कुमारी मुस्कान रायकवार, रीवा की कुमारी अंकु मिश्रा, अनूपपुर की कुमारी शिना ध्यानी से वर्चुअली बातचीत की। साथ ही सीहोर की कु. कानुश्री, रीवा की कु. किनाज़, धार की कु. स्वरा, अनूपपुर की कु. अनाबिया और बैतूल की कु. तन्वी को डिजिटली प्रमाण-पत्र प्रदान‍किए।

 

मैं आज भी रोज अपना टाइम-टेबल बनाता हूँ

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटियों से संवाद में उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि मैं बेटियों को कलेक्टर, डॉक्टर, इंजीनियर बनते देखना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि अनुशासन सफलता का आधार है। आप अपना लक्ष्य तय करें, रोडमेप बनाएँ और प्रतिदिन टाइम-टेबल तय कर उसका पालन करें। मैं आज भी प्रतिदिन अपना टाइम-टेबल बनाता हूँ और उसके अनुसार ही पूरे दिन के कार्य संपा‍दित करता हूँ।

 

अपने पर विश्वास और बुलंद हौसला जरूरी है

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीहोर की मुस्कान रायकवार से कहा कि तुम सदा मुस्कुराते रहना। मुस्कान ने डॉक्टर बनने की इच्छा व्यक्त की तो मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तुम नीट क्लीयर करो। विश्वास और हौसला बनाकर रखो, मंजिल पर अवश्य पहुँचोगी।

 

मामा को धन्यवाद

 

रीवा की अंकु मिश्रा ने लाड़ली लक्ष्मी योजना से मदद करने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार मानते हुए कहा कि मामा को धन्यवाद है, जो उन्होंने हमारे लिए ऐसी योजना चलाई। कु. अंकु के पिता किसान हैं और वह पुलिस अफसर बनना चाहती हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कु. अंकु को अभी से पीटी, खेलकूद और व्यायाम पर ध्यान देने का सुझाव दिया।

 

तुम नीट क्लीयर करो मैं एम.बी.बी.एस. कराऊंगा

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैतूल की सायरा खान से कहा कि तुम नीट क्लीयर करो, मैं तुम्हें एम.बी.बी.एस कराऊंगा। सायरा के पिता मजदूरी करते हैं, वह 12वीं कक्षा में है और डॉक्टर बनना चाहती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सायरा से कहा कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा है, यह आगे के जीवन का आधार है। इसे पूरी गंभीरता से लेना।

 

प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री अशोक शाह ने बताया कि प्रदेश में 1 अप्रैल 2007 से लागू की गई योजना में 1 जनवरी 2006 या उसके पश्चात जन्मी बालिकाएँ हितग्राही हैं। अब तक 39 लाख 50 हजार बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। पिछले शैक्षणिक वर्ष तक कक्षा 6वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं में प्रवेश लेने वाली 5 लाख 91 हजार 203 बालिकाओं को 136 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई। वर्ष 2020-21 में विभाग द्वारा अभियान चलाकर योजना में 11 लाख 65 हजार एनएससी पोस्ट ऑफिस में जमा कराई गई।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से राजीव गांधी भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर केन्द्रीय मंत्री बनने पर शुभकामनाएँ और बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया को प्रदेश में 8 नई विमान सेवाएँ ग्वालियर-मुम्बई-ग्वालियर, ग्वालियर-पुणे-ग्वालियर, जबलपुर-सूरत-जबलपुर, अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद शुरू करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 16 जुलाई से इन उड़ानों के शुरू हो जाने से प्रदेश के विकास को नई गति को मिलेगी। लोगों को रोजगार मिलेगा, साथ ही पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव केन्द्रीय मंत्री को दिया और भोपाल एयरपोर्ट को हब के रूप में विकसित किये जाने की माँग की। इसके अलावा ग्वालियर में नये एयरपोर्ट बनाने की स्वीकृति दिये जाने की भी माँग की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर, भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, इंदौर में इंटरनेशनल फ्लाइट्स के फेरे बढ़ाने और सिंगापुर एवं खाड़ी देशों के लिए इंदौर से अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने का आग्रह किया।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत रीवा, खजुराहो, दतिया, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर में नई उड़ानों को बढ़ावा देने और एयर कनेक्टिविटी की माँग भी की।

 

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिये गये प्रस्तावों पर केन्द्र द्वारा हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कुपोषण के कलंक को दूर करने के लिए हम अब अधिक कामयाब होंगे, क्योंकि सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण की वैज्ञानिक ढंग से जाँच हो सकेगी। पहले जहाँ 11 तरह के रजिस्टर में स्वास्थ्य और पोषण की जानकारियाँ दर्ज करनी होती थी वहीं अब एक स्मार्ट फोन के माध्यम से यह कार्य आसान हो जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में इस व्यवस्था को लागू किया जायेगा।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय में सीहोर जिले की चार आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सुश्री रेखा बरेला, मनीषा प्रजापति, दीपा गोहिया और रेखा कराते को प्रतीक स्वरूप स्मार्ट फोन प्रदान किए। सीहोर जिले की 1465 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्रेष्ठ कार्य के लिये जिला और राज्य स्तर की आँगनवाड़ी, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, गोद लेने वाले व्यक्ति, सुपरवाइजर और महिला बाल विकास अधिकारी पुरस्कृत होंगे।

 

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, विधायक श्री सुदेशराय, श्री करण सिंह वर्मा, श्री सीताराम यादव, सीहोर टाउन हाल से कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हुए। प्रदेश में करीब एक लाख स्मार्ट फोन वितरण का लक्ष्य है। प्रथम चरण में प्रदेश के 16 जिलों की 27 हजार 817 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन एवं 972 पर्यवेक्षक को टेबलेट वितरित किये गए। अब 36 जिलों की 69 हजार 316 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा 2,429 पर्यवेक्षकों को स्मार्ट फोन क्रय कर जिला स्तर से वितरित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विमान सेवाओं के विस्तार से प्रदेश में निवेश के लिए बेहतर वातावरण निर्मित होगा और विकास तथा उन्नति के नए अवसर बनेंगे। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का दायित्व श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिलने से विमानन क्षेत्र में प्रदेश की जनता की अपेक्षाएँ बढ़ी हैं। विमान सेवाओं के विस्तार से प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रदेश में एविएशन अकादमी और मेंटेनेंस एण्ड रिपेयर ऑपरेशन्स के क्षेत्र में भी विस्तार की पर्याप्त संभावनाएँ हैं।

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से सौजन्य भेंट के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज राजभवन पहुँचे। राज्यपाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री ने उनका अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर 10 अप्रैल 2022 को श्रीरामराजा सरकार मंदिर परिसर ओरछा में "श्रीरामराज्य" कला दीर्घा का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर पवित्र नदी बेतवा के तट पर सायंकाल में दीपोत्सव में पाँच लाख दीयों को एक साथ प्रज्ज्वलित कर भगवान श्रीराम के प्रति आस्था प्रकट की जायेगी। संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर भी उपस्थित रहेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान के कहा कि पूरे प्रदेश में श्रीराम नवमी का पर्व, उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जायेगा। प्रदेश के 12 स्थानों ओरछा, चित्रकूट, उज्जैन, उमरिया, शहडोल, विदिशा, राजगढ़, शिवपुरी, नीमच, रतलाम, छिन्दवाड़ा और पन्ना में ''श्रीराम जन्मोत्सव'' का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

 

ओरछा मंदिर में "श्रीरामराज्य" कला दीर्घा का लोकार्पण

 

श्रीरामराजा सरकार मंदिर परिसर ओरछा में संस्कृति विभाग द्वारा भगवान श्रीराम के चरित आधारित "श्रीरामराज्य" कला दीर्घा तैयार की गई है। इसमें भारत के लगभग सभी राज्यों की लोकचित्र शैलियों में भगवान श्रीराम के एक-एक चरित का चित्रांकन किया गया है। भगवान श्रीराम के 36 गुणों और उनकी विशिष्टता को चित्र अभिव्यक्ति दी गई है। साथ ही उनके राज्याभिषेक प्रसंग को झाँकी के रूप में कलात्मक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। भगवान श्रीराम पूरे देश में मात्र ओरछा में ही राजा के रूप में लोक पूज्य है।

 

''श्रीराम जन्मोत्सव'' में सांस्कृतिक और कलात्मक आयोजन

 

श्रीराम नवमी के अवसर पर 10 अप्रैल 2022 को शाम 7 बजे से ''श्रीराम जन्मोत्सव'' मनाया जायेगा। भगवान श्रीराम की महिमा नृत्य, नृत्य नाटिका और संगीत के माध्यम से प्रदर्शित की जायेगी। रामायण के विभिन्न प्रसंग की प्रस्तुतियों सहित भजन संध्या भी होगी।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केन्द्र सरकार से मध्यप्रदेश को आवश्यकता के अनुसार कोविड से बचाव की वैक्सीन प्रदाय की जा रही है। आज ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया से हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया है कि मध्यप्रदेश को अब तक जिस तरह जरूरत के अनुसार वैक्सीन डोज़ मिलते रहे हैं, आगे भी पर्याप्त डोज़ मिलेंगे। इस आपूर्ति से आगामी 17 सितम्बर को संचालित किए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग मिलेगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस पर महाअभियान संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय में हुई बैठक में इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए।

 

बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान और स्वास्थ्य आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी उपस्थित थे।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रतिदिन राज्य में कम से कम 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित करें। आगामी 17 सितम्बर के पश्चात इसी माह आखिरी सप्ताह में भी प्रथम डोज़ शत-प्रतिशत पात्र लोगों को लगाने की लक्ष्य प्राप्ति के पूरे प्रयास हों। संभव हो तो मतदाता सूची को आधार बनाकर जन-सहयोग प्राप्त कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए केन्द्रों तक लाने का कार्य किया जाए, जिससे अभियान से शत-प्रतिशत वैक्सीन का लक्ष्य पूरा हो सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन में जिन जिलों की उपलब्धि 70 प्रतिशत से कम है, वहाँ के कलेक्टर्स और जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा कर समीक्षा की जाएगी।

 

बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश में अब तक 5.49 करोड़ वैक्सीनेशन के पात्र व्यक्तियों में से 4.07 करोड़ को प्रथम डोज़ और 93 लाख व्यक्तियों को दूसरा डोज़ लगाया जा चुका है। जिन जिलों में प्रगति 80 प्रतिशत से अधिक है, उनमें इंदौर, आगर-मालवा, भोपाल, सीहोर, हरदा, शहडोल, रतलाम, उज्जैन, नीमच, शाजापुर, गुना और दतिया शामिल हैं। जो जिले अपेक्षित रफ्तार नहीं पकड़ सके हैं उनमें 56 से 64 प्रतिशत वैक्सीनेशन वाले जिले सतना, श्योपुर, भिण्ड, धार, रीवा, मण्डला, सीधी और खरगौन शामिल हैं। इसके अलावा बैतूल, अलीराजपुर, बड़वानी, सिंगरौली, शिवपुरी, कटनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट और मुरैना भी 65 से 70 प्रतिशत के मध्य वैक्सीनेशन करा सके हैं।

 

बताया गया कि प्रदेश में सितम्बर माह में कुल 120 कोरोना के पॉजिटिव प्रकरण सामने आए हैं, जिनमें 65 प्रकरणों में रोगियों द्वारा वैक्सीनेशन नहीं करवाया गया था। इस तरह कुल रोगियों के 54 प्रतिशत रोगी वैक्सीनेशन के न होने एवं अन्य कारण से संक्रमण से प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर और इंदौर में आ रहे इक्का-दुक्का प्रकरणों को भी गंभीरता से लेने और आवश्यक उपायों पर ध्यान देने के निर्देश दिए।

 

डेंगू और चिकनगुनिया नियंत्रण पर भी ध्यान दें

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कुछ जिलों में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले सामने आए हैं। इन्हें निंयत्रित करने के लिए जनता को शिक्षित और जागरूक बनाया जाए। जल स्त्रोतों पर आवश्यक रसायनों जैसे टेमेफोस, बीटीआई के छिड़काव, लार्वा नष्ट करने और फॉगिंग का कार्य आवश्यक क्षेत्रों में मिशन मोड पर किया जाए। साथ ही अस्पतालों में इन रोगों के उपचार की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाए। बैठक में बताया गया कि समस्त जिलों में रेपिड रिस्पांस टीम गठित की गई हैं। जिला अस्पतालों में 10‍बिस्तरों के आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था और जिला मलेरिया अधिकारियों के माध्यम से आवश्यक समन्वय का कार्य किया जा रहा है।

 

प्रदेश में डेंगू की जाँच के लिए 57 प्रयोगशालाएँ संचालित हैं। स्थानीय निकायों द्वारा प्रचार अभियान संचालित कर नागरिकों को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के उपायों जैसे – मच्छरदानी के उपयोग और फुल आस्तीन की शर्ट आदि के उपयोग की समझाइश भी दी जाए। अनावश्यक रूप से एकत्र पानी, विशेष रूप से पुराने टायरों और कूलरों की सफाई करते हुए लार्वा पनपने के कारणों को समाप्त किया जाए। बैठक में बताया गया कि कीटनाशक पाइरेथ्रम 2 प्रतिशत द्वारा स्पेस स्प्रे डेंगू पॉजिटिव रोगी के घर के आसपास 400 मीटर क्षेत्र में स्थित 50 घरों में स्पेस स्प्रे के साथ करने का कार्य भी किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि इन रोगों के उपचार की व्यवस्था आयुष्मान भारत निरामय योजना के अंतर्गत प्रदेश के 867 चिकित्सालयों में उपलब्ध है। टोल फ्री नंबर 14555 और 1800-233-2085 पर सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी हासिल की जा सकती है।

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रति सजग और सतर्क रहना जरूरी: मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल : गुरूवार, जुलाई 8, 2021, 07:05 IST

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रति पूरी सजगता और सतर्कता बरतना जरूरी है। इसमें बरती गई जरा सी भी लापरवाही कोरोना संक्रमण को पुन: आमंत्रित कर सकती है। ऐसी ‍स्थिति से हमे बचना होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तीसरी लहर के पूर्व ही प्रदेश सरकार तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ चिकित्सकीय अधोसंरचनाओं का निर्माण कर रही है। विशेष रूप से अस्पतालों में आईसीयू बेडस की संख्या बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिये ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं। हमारा प्रयास यह है कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के लिये जो जद्दोजहद हुई और परेशानी सही गई, वैसी स्थिति दोबारा न आने पाये।

 

www.mpinfo.org/Home/TodaysNews?newsid=20210708N293&fo...

Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan planted Saptaparni sapling in Smart City Park located in Shyamala Hills. Chief Minister Shri Chouhan plants a sapling every day as part of his resolve. Saptaparni is an evergreen medicinal tree which has great importance in Ayurveda.

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि हिंदी के प्रसार के लिए हिंदी राजदूत तैयार किए जाएँ। उन्होंने कहा कि वंचित और पिछड़े वर्गों में ज्ञान का प्रकाश और विकास की धारा प्रवाहित करने में हिंदी का सहयोग लिया जाना चाहिए। युवाओं में हिंदी के प्रति आकर्षण को और अधिक मज़बूत बनाने के प्रयासों पर भी बल दिया जाना चाहिए।

 

राज्यपाल श्री पटेल आज राजभवन में राष्ट्रभाषा प्रचार समिति और पं. रवि शंकर शुक्ल न्यास की परिचयात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने समिति की मासिक पत्रिका अक्षरा के फरवरी अंक का विमोचन भी किया।

 

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि समिति और न्यास की बैठक राजभवन में प्रति छमाही की जाए। उन्होंने कहा कि कार्य और व्यवहार में राष्ट्रभाषा के उपयोग को और अधिक बढ़ाने के लिए युवाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाए। समिति द्वारा प्रयास किया जाए कि शिक्षण संस्थाओं और विश्वविद्यालयों के पुस्तकालयों में हिंदी भाषा की पुस्तकें सहज सुलभ हो।

 

बैठक में बताया गया कि न्यास की गतिविधियों का संचालन जन-सहयोग और शासन द्वारा प्राप्त अनुदान से किया जाता है। अक्षरा पत्रिका को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा शोध पत्रिका के रूप में मान्यता दी गई है। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष श्री सुख देव प्रसाद दुबे ने दिया। आभार प्रदर्शन मंत्री संचालक श्री कैलाश चंद्र पंत ने किया। न्यास की गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण निदेशक श्री जवाहर कर्नावट ने किया। प्रारंभ में राज्यपाल का मंत्रीगण, पूर्व सांसद उपाध्यक्ष श्री रघुनंदन शर्मा ने स्वागत किया।

  

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता में है, मिशन के कार्यों को और अधिक गति दी जाए। निर्माण कार्य और पेयजल गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए ग्रामीण परिवारों को शीघ्र पेयजल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था हो। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 30 हजार करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न जल-प्रदाय योजनाएँ स्वीकृत हैं। सभी योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

 

राज्य मंत्री श्री यादव ने कहा है कि ग्रामीण जल व्यवस्था सीधे तौर पर हमारी माता-बहनों के दैनिक जीवन पर प्रभाव डालती है। ग्रामीण परिवार में घर पर ही नल से जल की व्यवस्था होने से ग्रामीण महिलाओं को शिक्षा और स्व-रोजगार के साथ परिवार की आर्थिक प्रगति में सहयोग का अवसर प्राप्त होता है। राज्य मंत्री श्री यादव ने कहा कि मूलभूत जरूरतों की पूर्ति से ही समुचित विकास तथा आत्म-निर्भरता का संकल्प पूरा हो सकता है और जल हमारी मूलभूत जरूरतों में से एक है। उन्होंने कहा कि हाल ही में बुरहानपुर शत-प्रतिशत नल-जल युक्त जिला बना है। इसी तर्ज पर काम करते हुए अन्य जिलों में भी जल्द ही लक्षित आबादी को पेयजल की पूर्ति की जा सकेगी।

 

जल जीवन मिशन में अब तक प्रदेश के 48 लाख 69 हजार ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध करवाया जा चुका है। जल-प्रदाय योजनाओं पर निरंतर कार्य हो रहे हैं। प्रदेश के एक करोड़ 22 लाख ग्रामीण परिवारों को उनके घर पर नल कनेक्शन के जरिए जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है। मिशन में ग्रामीण परिवारों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में संचालित शालाओं एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों में भी नल कनेक्शन दिए जाने के कार्य त्वरित गति से किए जा रहे हैं। अब तक 60 प्रतिशत से अधिक स्कूल और आँगनवाड़ी में पेयजल की सुविधा की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 वर्षीय बालिका पार्श्वी जालोरी द्वारा लिखित “अ क्लासिक फेयरी टेल पिंकीज़ विश” पुस्तक का विमोचन किया। निवास कार्यालय स्थित सभागार में पुस्तक विमोचन के मौके पर कुरवाई विदिशा से विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, पार्श्वी के माता-पिता श्री ऋषि एवं श्रीमती पूजा जालोरी, परिवार के सदस्य तथा वडर्ली वाइज़ पब्लिशर्स की सुश्री चांदनी माथुर उपस्थित थीं।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटी पार्श्वी से बातचीत में पूछा कि यह पुस्तक कैसे लिखी। इस पर कुमारी पार्श्वी ने बताया कि मुझे ड्राईंग, पेंटिंग करने और किताबें पढ़ने का शौक है। इन रूचियों के कारण ही मैंने पुस्तक लिखने की कोशिश की। पार्श्वी बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल भोपाल की सीनियर केजी की छात्रा हैं। उनकी लिखित पुस्तक को नोबल शांति पुरस्कार प्राप्त श्री कैलाश सत्यार्थी द्वारा शुभकामना संदेश प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंहचौहान ने कहा है कि देश एवं प्रदेश के विकास और आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए लोकल उत्पादों को बढ़ावा देना अत्यधिक महत्पूर्ण है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के "वोकल फॉर लोकल" के संकल्प को पूरा करने में मध्यप्रदेश अपनी भागीदारी सतत रूप से सुनिश्चित कर रहा है।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से आव्हान किया है कि त्यौहारों के अवसर पर जरूरी सामान खरीदने के लिए अपने स्थानीय दुकानदार और स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों को प्राथमिकता दें। इससे न केवल आपका देश-प्रदेश के विकास में योगदान रहेगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोकल सामग्री की होना चाहिए। लोकल खरीदेंगे तो हमारे गरीब कारीगर, बुनकर और अन्य स्थानीय सामग्री बनाने वाले भाई-बहनों के त्यौहार भी रोशन होंगे।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुन कर उक्त आशय के ट्वीट कर प्रदेशवासियों को "वोकल फॉर लोकल" को बढ़ावा देने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप में स्थानीय स्तर पर निर्मित होने वाली सामग्रियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में "एक जिला-एक उत्पाद" योजना भी शुरू की जा चुकी है। प्रदेश के सभी जिलों की विशेषताओं और वहाँ की सामग्रियों को जिले की पहचान बनाने एवं उनकी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग भी की जा रही है।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमने प्रदेश में उन हुनरमंद महिलाओं को चिन्हित कर स्व-सहायता समूहों का गठन भी किया है, जो अनेक प्रकार की उपयोगी सामग्री स्थानीय स्तर पर ही तैयार करती हैं। ऐसी सभी महिलाओं को बैंकों के माध्यम से आर्थिक मदद उपलब्ध करवा कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया है।

 

ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री की ब्रांडिंग और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हाल ही में महिला स्व-सहायता समूहों का राज्य स्तरीय सम्मेलन भी आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में महिलाओं ने अपने हुनर के साथ स्व-रोजगार की पहल को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।

 

प्रदेशवासियों से मेरा आग्रह है कि त्योहारों के इस मौसम में जरूरी सामान खरीदने के लिए अपने लोकल दुकानदार और स्थानीय स्तर पर ही बने उत्पादों को प्राथमकिता दें। इससे न केवल आप देश के विकास में अपना योगदान देंगे, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे: CM

  

Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan today planted a sapling of Kachnar inSmart City Park.

 

Kachnar is a beautiful flowering tree. Small or medium height trees of Kachnar are found everywhere in India. Nature has created many trees and plants that are full of medicinal properties, Kachnar is one of them. The leaves, stem and flowers of this tree, which is laden with flowers after mid-March, are all useful. Kachnar is counted among beautiful and useful trees. It has many species.

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 8 फरवरी को नर्मदापुरम जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सायं 5.30 बजे नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर आयोजित नर्मदा जयंती महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान सायं 7.30 बजे नर्मदापुरम से बुधनी जिला सीहोर के लिए प्रस्थान करेंगे।

bit.ly/3HANalz

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खरगोन जिले के झिरन्या क्षेत्र के गाँवों में उद्वहन सिंचाई योजना से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। खंडवा और खरगोन को बिजली का हब बनाया जाएगा। झिरन्या को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खरगोन ज़िले के झिरन्या में जनकल्याण और सुराज कार्यक्रम के तहत जनसभा में की।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग़रीब के लिए पढ़ाई, रोज़ी-रोटी और मकान के लिए सरकार फ़िक्रमंद है। परिवार बड़े हो रहे हैं, ऐसे में हर ग़रीब और आवासहीनों को मकान के लिए ज़मीन मुहैया करायी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों के लिए सम्बल योजना फिर से प्रारंभ कर दी गई है।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार के खजाने में गरीब के लिए धन की कोई कमी नहीं है। सरकार माता-बेटी और बहनों को आगे बढ़ाना चाहती है। इसलिए हमने स्थानीय निकायों में महिलाओं का आरक्षण बढ़ा दिया था। उन्होंने कहा कि बहनों के बनाए उत्पाद को बढ़ावा दिया जाएगा। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोज़गार के भरपूर अवसर मुहैया कराए जाएँगे। शालेय बच्चों के यूनीफार्म स्व-सहायता समूह की महिलाएँ ही बनायेंगी। इसमें कोई ठेकेदार नहीं होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में जनजातीय कल्याण के लिए पेसा एक्ट लागू किया जाएगा। दूरदराज़ के गांवों में राशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और घरों में जाकर गरीबों को राशन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने झिरन्या क्षेत्र में जन-प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई विभिन्न माँगो को पूरा करने की भी घोषणा की।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन-कल्याण और सुराज अभियान के तहत विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ एवं आपूर्ति को सुलभ बनाने के लिये 321 करोड़ 80 लाख रुपये लागत के 16 विद्युत उप-केन्द्रों का लोकार्पण और 13 उप-केन्द्रों का भूमि-पूजन किया। इसी प्रकार उन्होंने मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना एवं निर्माण श्रमिकों के लिए सहायता योजना में 14 हजार 475 श्रमिकों के खाते में 321 करोड़ 35 लाख की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खरगोन जिले के लिये 173 करोड़ रूपये लागत के 71 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्याओं का पाद पूजन किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया। उन्होंने कोरोना महामारी के नियंत्रण के दौरान उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले सेवकों को सम्मानित भी किया।

 

कार्यक्रम में उर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर निवाड़ी विद्युत उप-केन्द्र से और श्रम मंत्री श्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह वर्चुअली शामिल हुए। इस अवसर पर झिरन्या में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, सांसद श्री गजेन्द्र पटेल, पूर्व विधायक श्री जीतू जिराती, श्री बाबूलाल महाजन और श्री धूलसिंह डाबर, श्री राजेन्द्र राठौर, श्रीमती रुकमा बाई,प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव श्रम श्री सचिन सिन्हा, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा तथा आईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर, खरगोन कलेक्टर श्रीमती पी अनुग्रह भी उपस्थित थे।

 

कृषि मंत्री और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के साथ ही खरगोन जिले विशेष कर झिरन्या के लिये खुशी का बड़ा एवं ऐतिहासिक दिन है। आज खरगोन जिले को विकास की बड़ी सौगात मिली है। झिरन्या में 42 करोड़ रूपये लागत के विद्युत सब-स्टेशन का लोकार्पण हुआ है। इससे इस क्षेत्र में विकास की नयी रोशनी आयेगी। जरूरतमंदों की मदद के लिये सबंल योजना का पुन: क्रियान्वयन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि खरगोन सहित पूरे प्रदेश का चहुँमुखी एवं सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यों एवं व्यवहार से लोगों में उनके प्रति बेहद आत्मीयता है। श्री पटेल ने बताया कि खरगोन जिले में लोगों की समस्याओं को हल करने के लिये घर बैठे प्रमाण-पत्र वितरित करने और समस्याओं के निराकरण का नवाचार किया जा रहा है। यह सुशासन की दिशा में बड़ा कदम है। मंत्री श्री कमल पटेल ने गरीबों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की सरकार गाँवों और गरीबों की सरकार है।

 

सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश में तेज गति से विकास हो रहा है। विकास की नयी गाथा लिखी जा रही है। झिरन्या में पेयजल समस्या शीघ्र दूर होगी। इसके लिये उदवहन सिंचाई परियोजना स्थापित करने के लिये तेजी से प्रयास हो रहे हैं। स्वागत भाषण देते हुए उन्होंने झिरन्या क्षेत्र की विभिन्न माँगो से मुख्यमंत्री श्री चौहान को अवगत कराया।

  

Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan has greeted the citizens of the state on the occasion of Navratri festival, Gudi Padwa and Chetichand festival. Chief Minister Shri Chouhan said that the festival has different names in different provinces and regions of India, but all the festivals fill the common man with enthusiasm.

 

Chief Minister Shri Chouhan said that by worshiping Adi Shakti, mental impurities are destroyed and there is an opportunity to imbibe divine energy. Shri Chouhan said that the state is continuously achieving prosperity in every greeted and field. This prosperity journey will continue unabated.

 

Chief Minister Shri Chouhan has greeted the citizens on Gudi Padwa, the Indian New Year. He said that in the Indian cultural tradition, auspicious works begin on Gudi Padwa. He prayed to God for happiness, prosperity in everyone's life and everyone should be healthy and happy.

 

Chief Minister Shri Chouhan said that the birth anniversary of Lord Jhulelal reminds us that adversities can be faced with good deeds.

 

Chief Minister Shri Chouhan has also extended his best wishes for the successful completion of various programs being organized on the occasion of Indian New Year.

   

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान यूक्रेन में फंसे बच्चों के संबंध में केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आवासीय आयुक्त मध्यप्रदेश और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मध्यप्रदेश के जो बच्चे यूक्रेन से विभिन्न माध्यमों से नई दिल्ली पहुँच रहे हैं, उनकी आवास, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जायें। बच्चों को चिंता मुक्त करते हुए उनके लिए जरूरी प्रबंध करें।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसे सभी बच्चों को आश्वस्त किया जाए कि उन्हें कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान को अधिकारियों ने बताया कि वे निरंतर अविभावकों से संपर्क में हैं। विभिन्न फ्लाइट से विद्यार्थी यूक्रेन से नई दिल्ली पहुँच रहे हैं। यूक्रेन से कल एक फ्लाइट मुंबई और दो फ्लाइट दिल्ली आयेगी। अब तक मध्यप्रदेश के 29 बच्चे भारत आ चुके हैं। आज सोमवार की शाम 6 बच्चे सुरक्षित वापस आये हैं।

 

उल्लेखनीय है कि गत 4 दिवस से नई दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश सरकार का आवासीय आयुक्त कार्यालय दिन-रात काम कर रहा है। इस महती कार्य के लिए प्रत्येक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नई दिल्ली स्थित कार्यालय निरंतर मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल से संपर्क में है।

 

मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

 

बच्चों के अविभावकों से सदाशयता और संवेदनशीलता से बात करें।

 

भारतीय एम्बेसी में निरंतर संपर्क कर बच्चों की चिंता कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

 

स्वदेश वापसी होने पर उनके रुकने और गृह प्रदेश (मध्यप्रदेश) तक लौटने की व्यवस्थाएँ भी की जाएँ।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बालाघाट जिले के विकास एवं नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विकासखंडवार अलग-अलग कार्य-योजना तैयार की जायें। जिससे विकास कार्यों को गति मिलने के साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ हो सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज बालाघाट में जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नक्सल गतिविधियों पर रोक लगाने में पुलिस के जवानों ने अच्छा काम किया है। जिले में पुलिस एवं अन्य विभागों में विशेष भर्ती के लिए विचार किया जा रहा है। नक्सल उन्मूलन में जान की बाजी लगाने वाले जवानों को आउट ऑफ टर्न पदोन्नति दी जा रही है। नक्सल प्रभावित विकासखंडों के ग्रामों में सड़क सम्पर्क, सिंचाई एवं रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाये। पात्र लोगों को प्राथमिकता से वन अधिकार के पट्टे दिये जायें। प्रदेश सरकार बालाघाट जिले के विकास कार्यों के लिए राशि की कमी नहीं आने देगी।

 

कार्यक्रम में मंत्रीगण, जन-प्रतिनिधि, पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

निवेश को लेकर उद्यमियों से किया संवाद

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्यमियों से बालाघाट जिले में निवेश को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बालाघाट में हुई इन्वेस्टर्स मीट में मैं वर्चुअली शामिल हुआ था। इस मीट में लगभग 4500 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे जिले में 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। बालाघाट जिले में बायो फ्यूल एथेनॉल की यूनिट लगाने एवं फैरो मैंगनीज इकाई लगाने पर उद्यमियों ने रूची दिखाई है।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिना निवेश के रोजगार एवं विकास नहीं हो सकता है। उद्योगों में निवेश होगा तो स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे। बालाघाट जिले में प्राकृतिक रूप से वन एवं खनिज संपदा भरपूर मात्रा में उपलब्ध है और यहाँ पर इतना अधिक धान उत्पादन होता है कि गोदाम कम पड़ जाते हैं। जिले में एथेनॉल आधारित उद्योग लगेंगे तो धान को रखने के लिए गोदाम की समस्या का भी समाधान करने में मदद मिलेगी और किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्यमियों से कहा कि वे जिले में उपलब्ध संसाधनों पर आधारित उद्यम लगाने के लिए आगे आयें। प्रदेश सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। उद्योगों के लिए जमीन उपलब्ध कराने के साथ ही सड़क, बिजली की भी व्यवस्था की जायेगी।

 

महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा बनाने वाले कलाकार सुनील का शाल ओढ़ाकर सम्मान भी किया।

 

विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट में 158 करोड़ 56 लाख रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आगर-शाजापुर-नीमच सौर पार्क के चयनित विकासकों को "लैटर ऑफ अवॉर्ड प्रदान किये।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने टोक्यो पैरा ओलिंपिक में ऊँची कूद में रजत पदक जीतने पर श्री प्रवीण कुमार को हार्दिक बधाई दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट किया है कि श्री प्रवीण कुमार के इस प्रदर्शन से देश गौरान्वित हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री प्रवीण कुमार भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगर-मालवा जिले के सालरिया गौ-अभयारण्य को देश के आदर्श के रूप में विकसित कर अखिल भारतीय स्तर पर सबसे अच्छा गौ-अभयारण्य बनाया जाए। अभयारण्य को विकसित करने के लिए राज्य के योग्य सामाजिक संगठन को जिम्मेदारी दी जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में म.प्र. गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की समीक्षा बैठक ले रहे थे।

 

गौ-शालाओं को सेवाभाव से करें विकसित

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में गौ-शालाओं के विकास के लिए स्वयंसेवी संगठनों को कार्य दिया जाए। गौ-शालाओं का कार्य ही सेवाभाव है। स्वयंसेवी संगठन सेवाभाव रखकर गौ-शालाओं को अच्छी तरह विकसित कर सकते हैं। उन्होंने अशासकीय स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित गौ-शालाओं को अनुदान देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश की 06 गौ-शालाओं को प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संत रविदास सभी वर्गों के संत थे। उनकी जयंती पर प्रदेश में राज्य, जिला, विकासखण्ड और सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी जगह गरिमापूर्ण और भव्य कार्यक्रम आयोजित हों। संतों का सम्मान हो। इन वर्गों के प्रति आदर का भाव हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर 16 फरवरी को संत रविदास जयंती कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद थे। समस्त संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य स्तर पर कार्यक्रम भोपाल में दोपहर 12 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में संत रविदास जी के मंदिर में दर्शन-पूजन एवं माल्यार्पण के साथ संतों का सम्मान किया जाएगा। अनुसूचित जाति के प्रशिक्षणार्थियों के कौशल उन्नयन के लिए स्वीकृति-पत्रों का वितरण भी होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम में अनुसूचित जाति सहित सभी वर्गों और संगठनों की सहभागिता होगी। जनता के सहयोग से कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जाएगा। स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ जन-कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों के प्रभारी मंत्री एवं जन-प्रतिनिधियों को कार्यक्रम के आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अनुसूचित जाति वर्ग पर केन्द्रित हो। सफल उद्यमियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करें। विकास खंड मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में संबंधित विधायक सम्मिलित हों। कार्यक्रम में अन्त्योदय समितियों के सदस्य, समाजसेवी, सामाजिक संगठनों के लोग शामिल होंगे। बैठक में वर्चुअली जुड़े मंत्रियों, विधायकों एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखे।

   

पल्स पोलियो अभियान

 

27 फरवरी से 1 मार्च 2022

 

प्रदेश में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

 

#JansamparkMP

दुबई में एक्सपो 2020 में मध्यप्रदेश का मंडप प्रदेश के फोकस क्षेत्रों और सांस्कृतिक विरासत में अपनी व्यावसायिक क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक्सपो में मध्यप्रदेश सप्ताह में राज्य के लिए व्यावसायिक संभावनाओं पर चर्चा करने और कपड़ा निर्माण, वस्त्र, ऑटोमोबाइल, ईवी, खाद्य प्र-संस्करण, फार्मास्यूटिकल्स, आईटी सहित प्रमुख क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर चर्चा करने के लिए विभिन्न बैठकें होंगी।

 

एक्सपो के दौरान मध्यप्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में राज्य का प्रतिनिधि-मंडल, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और प्रदान करने के उद्देश्य से नए निवेश, नई प्रौद्योगिकियों, राज्य में लाभकारी रोजगार प्रदाय करने के लिए नई परियोजनाओं को लाने के लिए उद्योग घरानों और उद्योग संघों के साथ बातचीत करेगा।

 

एक्सपो-2020 में प्रदेश की भागीदारी पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक ट्वीट में कहा: “संसाधनों की प्रचुरता, कुशल प्रतिभा और शांतिपूर्ण वातावरण हमारे मध्य प्रदेश को प्र-संस्करण, इंजीनियरिंग और विनिर्माण उद्योगों में अग्रणी और निवेशकों के लिए एक पसंदीदा स्थान बनाता है। हम अपने राज्य में वैश्विक औद्योगिक नेताओं के साथ साझेदारी करने के लिए तैयार हैं।

 

दुबई एक्सपो-2020 में मध्यप्रदेश मंडप का शुभारंभ करते हुए, औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा “एक्सपो 2020 में हम अपनी ताकत प्रदर्शित करना चाहेंगे। मध्य प्रदेश न केवल प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है, बल्कि तकनीकी रूप से सबसे अच्छी प्रशिक्षित जनशक्ति में से एक है, हमारा राज्य। व्यापार करने में आसानी के मामले में राज्य को चौथा स्थान दिया गया है और हमारे क्षेत्र जैसे लाजिस्टिक्स, पर्यटन, ऑटोमोबाइल, हाइड्रोजन ऊर्जा और टेक्सटाइल, निवेश का एक बड़ा दायरा प्रदान करते हैं। मंत्री श्री दत्तीगाँव ने आगे कहा कि "हम खुले हाथों से दुनिया का स्वागत करते हैं ताकि राज्य की संभावनाओं का पता लगाया जा सके। हम क्षमता वाले सौहार्दपूर्ण लोग हैं। हम अपने भागीदारों के साथ विकास करना चाहते हैं। तो चलिए इसे शानदार बनाते हैं।"

We have done Awas Plus survey. Many people have lived in huts. Many households have more than one family. Will give pucca house to every poor with the blessings of Prime Minister Shri Narendra Modi : CM Shri Shivraj Singh Chouhan

 

#SamriddhKisanMPkiPahchan

#KisanoKiMPSarkar