View allAll Photos Tagged MaaKalaratri

माता महागौरी

नवरात्रि के आठवें दिन माँ दुर्गाजी के आठवें स्वरूप माता महागौरी की पूजा एवं अर्चना की जाती है। माता महागौरी का गौर वर्ण है। इनके वस्त्र एवं आभूषण श्वेत है। इनकी चार भुजाएँ हैं, इनके ऊपर का दाहिना हाथ अभय मुद्रा में है और नीचे वाले दाहिने हाथ में त्रिशूल है। ऊपर वाले बायें हाथ में डमरू है तथा नीचे का बाया हाथ वर मुद्रा में है। इनकी आयु आठ वर्ष मानी गई है। इनका वाहन वृषभ (बैल) है। अत्यंत शांत रहने वाली माता महागौरी की उपासना से अलौकिक सिद्धियाँ प्राप्त होती हैं। माता महागौरी को नारियल का भोग लगाया जाता है। माता महागौरी भक्तों के सभी पाप संताप और दुःखों का नाश कर उनका कल्याण करती हैं।

 

नवरात्रि की शुभकामनाएं

 

#नवरात्री #जयमातादी #MaaKalaratri #Navratri #HappyNavratri #ShriRadheMaa

मां कालरात्रि

 

आज नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की जाती है। इनकी पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति पर आने वाले आकस्मिक संकटों की रक्षा होती है। मां का यह स्वरूप शत्रु और दुष्‍टों का संहार करने वाला है। नवरात्री के सातवें दिन जो मां कालरात्रि की आराधना करते हैं उन्हें भूत, प्रेत या बुरी शक्ति का भय नहीं सताता है।

 

नवरात्रि की शुभकामनाएं

 

🌺✨ Navratri Day 7 – Maa Kalaratri ✨🌺

On the seventh day of Navratri, we worship Maa Kalaratri, the fiercest form of the Goddess. 🙏🔥 Her powerful presence destroys evil and removes darkness, bringing courage, protection, and strength to her devotees. 🌌🌸

Best wishes on Navratri Day 7 from Nectar Infosystems. 💫

#navratri #MaaKalaratri #fiercegoddess #ShardiyaNavratri #nectarinfosystems #Navratri2025