Back to photostream

Miss Dolma Sherpa won the Title Miss Himalaya-2015

पाली मूल की डोलमा शेरपा ने जीता मिस हिमालय 2015 का ताज

 

शिमला के विमल शर्मा को मिस्टर हिमालय 2015 के ख़िताब से सम्मानित किया

 

शिमला हिमाचल प्रदेश।अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शंस द्वारा सेव हिमालय सेव ग्लेशियर के सोशल थीम पैर आधारित मिस हिमालय प्रत्योगिता में नेपाली मूल की मनाली निवासी मिस डोल्मा शेरपा ने प्रतियोगिता जीतते हुए मिस हिमालय २०१५ का ख़िताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता में हिमाचल की मिस रेखा ठाकुर फर्स्ट रनरअप(मिस हिमालय वर्ल्ड 2015) ,सेकंड रनरअप ऊना की उपासना वोहरा (मिस हिमालय अर्थ 2015 ) , पालमपुर की अनुप्रिया कटोच (मिस हिमालय इंटरनेशनल २०१५ ) थर्ड रनरअप एवं शिमला की रचना अरोरा ने फोर्थ रनरअप का ख़िताब जीत कर टॉप ५ में अपनी जगह बनाई। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के होनहार थिएटर आर्टिस्ट और मॉडल श्री विमल शर्मा को मिस्टर हिमालय २०१५ के ख़िताब से सम्मानित किया गया जो की पिछले कई वर्षो से फिल्म और नाटक कला क्षेत्र से जुड़े है और शिमला मिर्ची और तमाशा फिल्म में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है तथा शीग्र ही बॉलीवुड में कदम रखने को आतुर है।

 

कार्यक्रम में मुख्या अतिथि समाजसेवी श्री गोपाल अग्गरवाल , अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता एवं अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शंस के निर्माता निर्देशक डॉ महेश यादव (अमन गांधी ), मिस इंडिया कांटिनेंट २०१५ शमा ठाकुर और प्रोडक्शन की मैनेजिंग डायरेक्टर कल्पना शर्मा ने विजेताओं को क्राउन और सेशे पहनाकर विजेताओं को शुभकामनायें दी। प्रतियोगिता का कोर्डिनेशन हिमाचल के श्री राहुल मचल ने किया।

1,103 views
0 faves
0 comments
Uploaded on August 22, 2016