Back to photostream

कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु नए निर्देश जारी |SSNews| 11/02/2022

एस एस न्यूज /बड़ी खबर/न्यूज हेड घनश्याम पटेल

 

मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह विभाग डा राजेश राजोरा द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु नए निर्देश जारी करते हुए पूर्ववत करोना की सावधानियां एवं रात्रि कालीन कर्फ्यू सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किए।

 

मध्यप्रदेश में रात 11से सुबह 5 तक नाइट कर्फ्यू पूर्वत लागू रहेगा। समस्त कलेक्टर्स को सख्ती से निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के नए दिशा निर्देश जारी।

 

हालांकि कोरोना को लेकर इसके अलावा लगे सभी प्रतिबंध हटाये जाने की जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी है *प्रदेश में समस्त सामाजिक/ व्यवसायिक/सांस्कृतिक/राजनीतिक/धार्मिक/मनोरंजन/खेलकूद आदि मेले के आयोजन पूर्ण क्षमता से हो सकेंगे।समस्त स्कूल कॉलेज और क्षत्रावास /हॉस्टल भी पूर्ण क्षमता से चल सकेंगे/अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध नहीं रहेगा।

 

 

 

ssnewsmp.com/13337-2/

7 views
0 faves
0 comments
Uploaded on February 11, 2022