Back to photostream

मध्यप्रदेश में बनेगा

एस एस न्यूज /बड़ी खबर/घनश्याम पटेल न्यूज हेड/

मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में 5 दिसंबर को मामा पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होना तय माना जा रहा है।

 

इंदौर भोपाल का पुलिस कमिश्नर सिस्टम देश के दिल्ली मुंबई हैदराबाद पुलिस जैसा पॉवर फुल सिस्टम नही होगा वहा जैसे लाइसेंस ,परमिशन,जिलाबदर, रासुका आदि जैसे पॉवर फुल अधिकार न देते हुए सिर्फ एस डी एम लेवल के अधिकारी को दिए गए 107, 116 एवम 151 के प्रतिबंधात्मक अधिकार ही मध्यप्रदेश की मामा पुलिस कमिश्नर प्रणाली में पुलिस कमिश्नर को दिए जायेंगे। यह आदेश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर मध्य प्रदेश में "मामा राज " विषय पर कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली गए हुए है 4 दिसंबर को वहा से लौटते ही मध्य प्रदेश के दो शहरो इंदौर और भोपाल में मामा पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के विधिवत आदेश आई ऐ एस लाबी द्वारा अप्रूवल के बाद जारी हो जायेंगे।

माना जा रहा है कि इन दोनो शहरो में पुलिस कमिश्नर कौन हो इसको लेकर भी आईएएस और आईपीएस में ठनी हुई है। आई पी एस लाबी इंदौर में संजीव समी ,विपिन माहेश्वरी या आदर्श कटियार में से किसी को पुलिस कमिश्नर बनानाचाहती है तो आई ऐ एस लाबी इंदौर में हरिनारायण चारी मिश्रा,योगेश देशमुख या योगेश चौधरी में से किसी एक को बनाना चाहती। भोपाल में भी कमोबेश यही स्थिति रही किंतु भोपाल में आइ ए एस लॉबी द्वारा प्रस्तावित नाम साई मनोहर के नाम पर दोनो की सहमति से पुलिस कमिश्नर बनाना तय माना जा रहा है।

हमारे विश्वस्त सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा अचानक पुलिस कमिश्नर बनाए जाने की घोषणा से आई ए एस लॉबी नाराज है। इसी के चलते अब मध्यप्रदेश में बिना पॉवर के मामा कमिश्नर सिस्टम बेमन से लागू करने पर इस शर्त पर सहमति

 

ssnewsmp.com/2558-2/

29 views
0 faves
0 comments
Uploaded on December 3, 2021