Back to photostream

corona

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रति सजग और सतर्क रहना जरूरी: मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल : गुरूवार, जुलाई 8, 2021, 07:05 IST

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रति पूरी सजगता और सतर्कता बरतना जरूरी है। इसमें बरती गई जरा सी भी लापरवाही कोरोना संक्रमण को पुन: आमंत्रित कर सकती है। ऐसी स्थिति से हमे बचना होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तीसरी लहर के पूर्व ही प्रदेश सरकार तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ चिकित्सकीय अधोसंरचनाओं का निर्माण कर रही है। विशेष रूप से अस्पतालों में आईसीयू बेडस की संख्या बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिये ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं। हमारा प्रयास यह है कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के लिये जो जद्दोजहद हुई और परेशानी सही गई, वैसी स्थिति दोबारा न आने पाये।

 

www.mpinfo.org/Home/TodaysNews?newsid=20210708N293&fo...

6 views
0 faves
0 comments
Uploaded on July 9, 2021