rahuleshwar3
Maharana Pratap Jayanti, Jan Sangh Party, Guru Rahuleshwar, महाराणा प्रताप जयंती, गुरु राहुलेश्वर
महान योद्धा, अदम्य साहस, देश भक्ति, दृढ़ता एवं बहादुरी के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की जयंती पर जन संघ पार्टी उन्हें शत् शत् नमन करती है।
आज महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर उनकी निष्पक्षता व न्याय को याद करते हुए देश की वर्तमान स्थिति का चिंतन मंथन करता हूँ तो बहुत दुख होता है। देश में गरीब व असहाय वर्ग को राज्य सरकारे कीड़े मकोड़ों की तरह इधर से उधर फेंकने का प्रयास करती दिख रही है। जिस राज्य में भी देखें सब इसी होड़ में है कि किसी तरीके से हमारा राज्य उन्नति करें और हम अन्य राज्यों से आगे दिखें लेकिन इस उन्नति को प्राप्त करने के लिए सही मार्ग का चुनाव नहीं किया गया और शोषण और अन्याय की राजनीति करते हुए "गरीबी हटाओ" की जगह "गरीबों को हटाओ" की नीति पर कार्य होने लगा।
जो मध्यम वर्गीय और कमजोर आय वर्ग मिलकर एक सरकार का चुनाव करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है उनकी दुर्गति और शोषण करने के लिए अब तक वह सब कार्य कर दिये गये है जो बिल्कुल नहीं होने चाहिए थे।
वर्तमान केन्द्र सरकार ने कई अच्छे कार्य अभी तक किये इसमें कोई संदेह नहीं लेकिन अभी कि स्थिति को देखते हुए कोई ऐसा कदम नहीं उठाया जोकि सन्तोषपूर्ण हो या वास्तविक राहत देने वाला हो।
व्यापारी वर्ग हो, कमजोर आय वर्ग हो, बच्चों की स्कूल फीस हो, बैंको की ई एम आई हो सब बाहरी रुप रचित प्रपंच और अखबारों की सुरखियाँ बटोरने से ज्यादा कुछ नहीं है। बैंक अपनी मनमानी कर रहे है, पर्सनल लोन वाले अपनी उगाही कर रहे है, हाउसिंग लोन वाले गुपचुप तरीके से लेनदारों पर दबिश बना ही रहे है, स्कूल अपनी फीस वसूल रहे है वो भी झूटी आनलाईन पढ़ाई के बहाने, जो फैक्टरी बंद है वो अपने आश्रितों को सैलरी नहीं दे पा रहे है, बहुत सी चीजें है लेकिन वास्तिविक राहत कहीं नही बस डिजिटल प्रमोशन और दिखावा है।
आज महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर मैं देश पर सत्तारुढ़ पार्टी से विनम्र निवेदन करना चाहूंगा कि इस महामारी के दौरान आपके द्वारा जो भी दिखावटी ढ़ाचा तैयार किया गया है उसको वास्तविक रुप से कार्यान्वित भी करें। इस समय ज्यादा कुछ नहीं तो बच्चों की स्कूली फीस ही माफ करवा दी जाये और जो भी बैंक्स और एनबीएफसी है उन्हें कठोरता से नियम पालन करवायें जायें।
ईश्वर से प्रार्थना करते है कि यह महामारी जल्दी समाप्त हो और देश प्रगति के मार्ग पर पुनः आगे बढ़े।
राष्ट्र देवो भवः
गुरु राहुलेश्वर, राष्ट्रीय सचिव
जन संघ पार्टी
#maharanapratapjayanti #jansanghparty #gururahuleshwar #महाराणाप्रतापजयंती #जनसंघपार्टी #गुरुराहुलेश्वर
Maharana Pratap Jayanti, Jan Sangh Party, Guru Rahuleshwar, महाराणा प्रताप जयंती, गुरु राहुलेश्वर
महान योद्धा, अदम्य साहस, देश भक्ति, दृढ़ता एवं बहादुरी के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की जयंती पर जन संघ पार्टी उन्हें शत् शत् नमन करती है।
आज महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर उनकी निष्पक्षता व न्याय को याद करते हुए देश की वर्तमान स्थिति का चिंतन मंथन करता हूँ तो बहुत दुख होता है। देश में गरीब व असहाय वर्ग को राज्य सरकारे कीड़े मकोड़ों की तरह इधर से उधर फेंकने का प्रयास करती दिख रही है। जिस राज्य में भी देखें सब इसी होड़ में है कि किसी तरीके से हमारा राज्य उन्नति करें और हम अन्य राज्यों से आगे दिखें लेकिन इस उन्नति को प्राप्त करने के लिए सही मार्ग का चुनाव नहीं किया गया और शोषण और अन्याय की राजनीति करते हुए "गरीबी हटाओ" की जगह "गरीबों को हटाओ" की नीति पर कार्य होने लगा।
जो मध्यम वर्गीय और कमजोर आय वर्ग मिलकर एक सरकार का चुनाव करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है उनकी दुर्गति और शोषण करने के लिए अब तक वह सब कार्य कर दिये गये है जो बिल्कुल नहीं होने चाहिए थे।
वर्तमान केन्द्र सरकार ने कई अच्छे कार्य अभी तक किये इसमें कोई संदेह नहीं लेकिन अभी कि स्थिति को देखते हुए कोई ऐसा कदम नहीं उठाया जोकि सन्तोषपूर्ण हो या वास्तविक राहत देने वाला हो।
व्यापारी वर्ग हो, कमजोर आय वर्ग हो, बच्चों की स्कूल फीस हो, बैंको की ई एम आई हो सब बाहरी रुप रचित प्रपंच और अखबारों की सुरखियाँ बटोरने से ज्यादा कुछ नहीं है। बैंक अपनी मनमानी कर रहे है, पर्सनल लोन वाले अपनी उगाही कर रहे है, हाउसिंग लोन वाले गुपचुप तरीके से लेनदारों पर दबिश बना ही रहे है, स्कूल अपनी फीस वसूल रहे है वो भी झूटी आनलाईन पढ़ाई के बहाने, जो फैक्टरी बंद है वो अपने आश्रितों को सैलरी नहीं दे पा रहे है, बहुत सी चीजें है लेकिन वास्तिविक राहत कहीं नही बस डिजिटल प्रमोशन और दिखावा है।
आज महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर मैं देश पर सत्तारुढ़ पार्टी से विनम्र निवेदन करना चाहूंगा कि इस महामारी के दौरान आपके द्वारा जो भी दिखावटी ढ़ाचा तैयार किया गया है उसको वास्तविक रुप से कार्यान्वित भी करें। इस समय ज्यादा कुछ नहीं तो बच्चों की स्कूली फीस ही माफ करवा दी जाये और जो भी बैंक्स और एनबीएफसी है उन्हें कठोरता से नियम पालन करवायें जायें।
ईश्वर से प्रार्थना करते है कि यह महामारी जल्दी समाप्त हो और देश प्रगति के मार्ग पर पुनः आगे बढ़े।
राष्ट्र देवो भवः
गुरु राहुलेश्वर, राष्ट्रीय सचिव
जन संघ पार्टी
#maharanapratapjayanti #jansanghparty #gururahuleshwar #महाराणाप्रतापजयंती #जनसंघपार्टी #गुरुराहुलेश्वर