Back to photostream

कालाष्टमी 03 मई 2021, Kalashtami 03 May 2021, Guru Rahuleshwar, Bhagya Manthan

हिन्दु कैलेंडर के अनुसार हर माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी के रुप में मनाया जाता है और इस दिन व्रत लिया जाता है। कालाष्टमी के दिन भगवान शिव के रौद्र रुप कालभैरव भगवान की पूजा अर्चना करी जाती है।

 

हिन्दु कैलेंडर के अनुसार आज वैशाख - कृष्ण अष्टमी तिथि है ( 03 मई 2021 ) अर्थात वैशाख कालाष्टमी है। आज पूरा विश्व मानव निर्मित महामारी की चपेट में पल पल मृत्यु का ग्रास बन रहा है, इस स्थिति में भगवान कालभैरव से हम सभी को प्रार्थना करनी चाहिए कि वह सत्य के मार्ग पर चलने वालों का रक्षण करें और मानवता के शत्रु और विपरीत मार्ग पर चलने वालों का भक्षण करें और इस संसार को मानव निर्मित इस भयंकर बीमारी से मुक्त करें।

 

।।ॐ कालभैरवाय नमः।।

 

नमो नारायण

गुरु राहुलेश्वर, भाग्य मंथन

 

 

31 views
0 faves
0 comments
Uploaded on May 3, 2021