Back to photostream

Ayurvedic Treatment of Piles

आपके शहर में पहली बार "फार्मा साइंस द इंडियन आयुर्वेदा " लाया है बवासीर को जड़ से ख़त्म करने का ईलाज l हम आपको विश्वास दिलाते है, कि आपके कष्टदायी बवासीर को बिना ऑपरेशन के 15 दिनों में जीवन भर के लिए जड़ से मिटा देंगे l और आपकी आने वाली सुबह को खुशहाल बना देंगे l आपका उपचार बवासीर के अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा l

हम आपको बता दे कि बवासीर दो प्रकार से होता है l

१. बाह्य बवासीर

२. आतंरिक बवासीर

 

बाह्य बवासीर में मसे बहार निकले हुए होते है l और आतंरिक बवासीर में मसे अंदर कि तरफ होते है l जो कि दिखाई नहीं देते है l

बवासीर की दवा कि खोज विशेषज्ञों के गहन परिश्रम के बाद शुद्ध आयुर्वेदिक से उत्पन्न की गई है , जो फार्मा साइंस द इंडियन आयुर्वेदा द्वारा दीर्घ अनुसंधान से बनाया गया एक शक्तिशाली यौगिक मिश्रण है l

चिकित्सा का पहला चरण :-

इस औषधीय मिश्रण का लेप बना कर ७ दिनों तक रोगी के बवासीर के मसो पर लगाया जाता है l इस औषधि के प्रभाव से बवासीर के मसे फूल कर बाहर आने लगते है l और जो आतंरिक मसे भविष्य में सक्रीय होकर बाहर आ जाते है और पुनः बवासीर का कारण बनते है ऐसे मसे भी इस औषधि के प्रभाव से बाहर आ जाते है l

चिकित्सा का दूसरा चरण :-

यह प्रक्रिया भी ७ दिनों कि होती है, इस चरण में उपयोग में लाई जाने वाली औषधि अत्यधिक प्रभावशाली होती है l इसके बाद बाहर निकले हुए मसे पर इस औषधि को नियमित रूप से लगाया जाता है l जिसके प्रभाव से धीरे - धीरे यह मसे सूख कर जड़ से गिर जाते है और अंत में ख़त्म हो जाते है l बवासीर के मसे जड़ से निकलने के बाद भविष्य में पुनः कभी नहीं आते l

 

4,458 views
0 faves
0 comments
Uploaded on June 11, 2019