Back to photostream

tgt-min

 

इस बार अपनी कुंडली में मुंथा की दशा देख के बनवाइए अपना वर्षफल(bit.ly/2EZ8Jic) Foresight से और बनाइये अपना साल और भी अच्छा। अब आप हमारे साथ जुड़िये FORESIGHT CHANNEL PARTNER के रूप में और पाइये GREAT ऑफर्स।

 

अगर आप भी जानना चाहते है इस मकर सक्रांति अपनी कुंडली में सूर्य का प्रभाव तो आज ही अपना वर्षफल(bit.ly/2EZ8Jic) बनाये और अधिक जानकारी के लिए हमे Call करे(+91-11-26018854-55) या Whatsapp करे(7983037674) पर।

 

15 जनवरी को मध्य रात्रि करीब 1.17 मिनट पर सूर्य धनु राशि से अपने पुत्र परन्तु शत्रुवत सम्बन्ध वाली राशि मकर में प्रवेश करेगा. मकर चर स्वभाव और पृथ्वी तत्व की राशि है . सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने को ही मकर संक्रांति कहते हैं

 

सूर्य का यह गोचर जहाँ एक ओर मेष , वृषभ , कन्या , वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के लिए शुभ सूचक है तो वहीँ यह संक्रांति मिथुन , कर्क , तुला , धनु , मकर और कुम्भ राशि के जातकों के लिए कष्टकारी होने वाली है .

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर क्या होगा आप पर प्रभाव आइये देखते हैं –

 

मेष राशि : मेष राशि के जातकों के लिए यह परिवर्तन दसम भाव में होगा जिसके परिणाम स्वरूप आपका Promotion हो सकता है लेकिन साथ में आपका आपके पिता से मतभेद हो सकता है और आपको आपके seniors से अपने दफ्तर में सहयोग मिलेगा।

 

वृषभ राशि : यह परिवर्तन नवम भाव में होगा सुखेश का भाग्य स्थान पर आना सुख - समृद्धि में वृद्धि कारक होगा। अगर आप कुछ नया खरीदने की सोच रहे है तो ये बिलकुल सही समय है परन्तु सावधान रहिए गा कोई आप पे झूठा दोषारोपण लगा सकता है यदि राहू का अंतर – प्रत्यंतर हो तो धटना – दुर्घटना की संभवना बनेगी .

 

मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों के लिए यह परिवर्तन अष्टम में होगा , सूर्य पराक्रमेश है अतः पराक्रम भंग होगा अर्थात आपका Daily Routine बिगड़ सकता है , करीबी परिवार वालो से और मित्रो से सम्बन्ध ख़राब हो सकते है , ज्यादा क्रोध आने की भी सम्भावना है और मन व्याकुल रहेगा और सुख में भी कमी हो सकती है।

 

कर्क राशि: सप्तम भाव में शत्रु राशि पर सूर्य का गोचर वैवाहिक सुख में अर्चन डालेगा, Partnership में जो बिज़नेस होगा उसमे हानि हो सकती है , जीवन साथी की तबियत भी थोड़ी खराब होने के संभावनाएं है और पेट की निचले हिस्से में कोई बीमारी हो सकती है इसलिए सावधानी बरते।

 

सिंह राशि : लग्नेश का शत्रु की राशि में तथा छठे भाव में आना कही से शुभ सूचक नहीं है , यदि किसी विपरीत ग्रह की दशा विशेष कर शनि , राहू की दशा हो तो अपने स्वास्थय का ध्यान रखे अच्छे से , नींद आने में तकलीफ होगी , बच्चो से मतभेद होगा वो आपकी बाते नहीं मानेंगे , धन की हानि भी हो सकती है।

 

कन्या राशि : इस समय हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी , शिक्षा और हर प्रतियोगिता में उत्तम आओगे , जो भी कार्य हाथ में लोगे उसे सही से और जल्दी पूरा करोगे , उच्च अधिकारियों से मिलोगे और उनसे संपर्क बढ़ेगा।

 

तुला राशि : सूर्य का चतुर्थ भाव में आना शुभ सूचक नहीं है . परिवार में स्त्रियाँ बीमार होंगी . पारिवारिक सुख में भारी कमी महसूस करेंगे . यदि कृषि कार्य से जुड़े हैं तो हानि के संकेत है सावधानी बरतें . मानसिक कष्ट और क्लेश से मन व्यथित रहेगा .

 

वृश्चिक राशि: यह अत्यंत ही शुभता भरा गोचर होने वाला है . रोग और कर्ज से मुक्ति मिलेगी . पराक्रम खूब बढ़ा – चढ़ा रहेगा . समाज में मान सम्मान बढेगा और करीबियों का सहयोग मिलेगा . धन की आवक अच्छी रहेगी . कुल मिलाकर एक अच्छा समय है लाभ उठायें .

 

धनु राशि : बहुमूल्य सामानों के खोने का भय बनेगा . आँखों में तथा सर में दर्द और कष्ट होने की संभावना रहेगी . मन कुछ विचलित रहेगा तथा व्यसन और गलत कार्यों की ओर रूचि बढ़ेगी . निर्णय शक्ति कमजोर रहेगी अतः किसी बड़े आर्थिक फैसलों को कुछ समय के लिए टाल देना ही हितकर रहेगा .

 

मकर राशि : आपके राशि पर ही सूर्य का गोचर हो रहा है सूर्य अष्टमेश है और राशि पर आ रहा है अतः निरुद्देश्य यात्रायें संभव हैं , जीवन साथी के साथ सामंजस्य बैठाने में बेहद परेशानी होगी , यदि जन्मकुंडली में विवाह सम्बन्धी कोई दोष है तो इस समय वैवाहिक जीवन अत्यंत कठिन हो सकता है . मुंह – आँख और सिर से सम्बंधित कष्ट की प्रबल सम्भावना है .

 

कुम्भ राशि: अचानक धन हानि के संकेत है . कार्य – व्यापार में रूकावट का अनुभव करेंगे . नए काम जल्दी नहीं बनेगे . व्यय करते समय सोच – विचार कर फैसले लें . घर से बाहर विवादों से अत्यंत ही दुरी बनाकर चलें और कोई भी विवाद इस समय न्यायलय में ना पहुंचे इस बात का ध्यान रखें .

 

मीन राशि : वाणी प्रखर होगी , शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे और धन की आवक अच्छी रहेगी . पराक्रम बढेगा अचानक और अप्रत्याशित धन लाभ की संभवना बहुत प्रबल है . यदि कोई पुराना रोग चला आ रहा है तो वह अब समाप्त होगा . इष्ट – मित्र और करीबी खूब साथ देंगे . कर्ज की स्थिति यदि बनी हुई थी तो उससे मुक्ति मिलेगी .

 

गहराई में अपनी कुंडली की जांच करें या हमसे कुंडली विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त करें।आप अपने P3V1(bit.ly/2VteeLS)मॉडल को ऑर्डर कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं (इस मॉडल में हम आपको प्रत्येक घर में अपनी कुंडली का गहरा विश्लेषण देते हैं.

 

1,941 views
0 faves
0 comments
Uploaded on January 15, 2019