Know about the accused Sadhvi Pragya Singh Thakur in the 2008 Malegaon Blast case

एक नाम हैं जो आज कल काफी चर्चे में रहता हैं, वो नाम हैं साध्वी प्रज्ञा. हमने अपने app के क्नोव योर लीडर में इन्हे सर्च किया तो यहां इनको 235 Upvote और 315 Downvote दिख रहे हैं, यानी समाज में इनको चाहें वालों से ज्यादा नकारने वाले हैं

 

इस बार चर्चे की वजह क्या हैं ?

 

Pragya Singh Thakur ने गुरुवार को मुबंई की ट्रायल कोर्ट से ब्लड प्रेशर बढ़ने और अन्य संबंधित बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती होने का हवाला देकर अदालत में पेशी से छूट मांगी लेकिन उन्हें गुरुवार दोपहर को भोपाल में ही एक सार्वजनिक कार्यक्रम में देखा गया. हालाँकि इसके पहले भी वो गोडसे पर बयान व अपने व्हील चेयर वाले कला की वजह से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

204 views
0 faves
0 comments
Uploaded on June 10, 2019