EVM की मनाही

डिजीटल युग में बैलेट पेपर से मतदान ।

निज़ामाबाद सीट पर होगा उपयोग ।

ज्यादा उम्मीदवार होने के चलते आयोग का फैसला ।

185 उम्मीदवार इस बार चुनावी संग्राम में ।

 

चुनावी शोर में मुई ईव्हीएम की बात न हो ...ऐसा भला कैसे हो सकता है | यदि कोई हार गया तो सारा ठीकरा बेचारी ईवीएम के मत्थे ..| हालांकि चुनाव आयोग पूरी कोशिश कर रहा है कि ईवीएम से जुड़ी शिकायतों का समाधान हो सके | कुल मिलाकार आजकल सियासी दलों की गतिविधियों के साथ इस मशीन के चर्चे भी काफी बुलंद है | लेकिन क्या आप जानते है कि जहां सारे देश में वोटिंग जब इसी मशीन के माध्यम से होगी तब एक जगह ऐसी भी है जहां वोटिंग प्रक्रिया ईवीएम से नहीं बल्कि बैलट पेपर से होगी |

शायद इस डीजीटल युग में यह बात आपको थोड़ी अजीब लगे लेकिन है सौ फीसदी सच ...|

जी हाँ चुनाव आयोग के अनुसार तेलंगाना की निजामाबाद सीट पर बैलेट पेपर ही उम्मीदवारो के भविष्य का फैसला करेंगे | दरअसल इस सीट पर कुल 185 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं | यदि मशीन का उपयोग किया तो हर बूथ पर तीन तीन मशीन लगाना होगा,जो बहुत संभव नही है |

आंकड़े कहते है कि इस सीट पर ज्यादा उम्मीदवार होने की परंपरा शुरू से रही है | सन 1996 और 2010 में भी यहाँ बैलेट से वोटिंग हुयी थी |

2014 में इस सीट पर टीआरएस की जीत का खाता खुला था | कलवकुंतला ने भारी वोट हासिल कर कांग्रेस उम्मीदवार मधु याक्षी गौड़ को पटखनी दी थी |

इस बार भी मुक़ाबला कांटे का है ...तो करिए इंतज़ार ...यह जानने के लिए कि इस खास सीट पर कब्जा आखिर किस सियासी दल का होता है |

 

 

For More Videos Visit: www.youtube.com/channel/UCgKR...

 

Follow Uffyeh: Facebook: www.facebook.com/uffyeh.offic... |

Twitter: twitter.com/uffyeh1

 

 

देश -विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें हमारी हिन्दी वेबसाइट : www.uffyeh.com/

1,351 views
0 faves
0 comments
Uploaded on April 1, 2019