कभी था फिल्मों में हीरो और आज

देश मे चौकीदार नाम की काफी चर्चा है । भाजपाई अपने आपको चौकीदार करार देने पर तुले हैं...तो कांग्रेसी सियासी चौकीदारों को ...चोर सिध्द करने में जुटे हैं ।

लेकिन एक चौकीदार ऐसा भी है जो सियासी नही बल्कि असल किरदार है ।

जिसने रुपहले पर्दे पर दिखाया अपने हुनर का जलवा ...

जो था ग्लैमर की दुनिया का वाशिंदा ।

जो था बेहतर अदाकार ..

लेकिन इस बेहतर कलाकार को किस्मत ऐसे मोड़ पर ले आई कि शानदार जिंदगी को पार कर..उसको बनना पड़ गया ...एक सोसायटी का चौकीदार ...

गुलाल,पटियाला हाउस,ब्लैक फ्राइडे जैसी तमाम हिट फिल्मों में काम करने वाले सवी सिद्धू को आज आर्थिक तंगी के चलते मलाड स्थित एक सोसायटी में गार्ड का काम करना पड़ रहा है ।

सवी सिद्धू को पहला ब्रेक देने वाले जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप थे ।

दरअसल तबियत नासाज रहने के चलते सवी ने फिल्मों से थोड़ा ब्रेक लिया । लेकिन किस्मत ने तो मानो कुछ और सोच रखा था ...। इसके बाद सवी को काम न मिल सका । हालात कुछ यूं बिगड़े सवी को अपना जीवन निर्वाह करने के लिए चौकीदार का काम अपनाना पड़ा ।

सवी की कहानी सामने आने के बाद फ़िल्म इंड्रस्ट्री के कुछ सेलेब्स सामने आए हैं । जिसमें एक बड़ा नाम मीका सिंह का है...। मीका ने सवी की मदद के लिए नम्बर मांगा है ।

चलिये ईश्वर से दुआ है कि जल्द से जल्द इस बेहतर अदाकार को वो स्थान मिले जिसके वह सही में हकदार हैं गुलाल,पटियाला हाउस,ब्लैक फ्राइडे जैसी कई फिल्मों में किया काम ।

सन 2003 में फ़िल्म पांच से हुई शुरआत ।

अनुराग कश्यप ने दिया था ब्रेक ।

मीका सहित कई अन्य सेलेब्स मदद के लिए आये आगे

 

 

For More Videos Visit: www.youtube.com/channel/UCgKR...

 

Follow Uffyeh: Facebook: www.facebook.com/uffyeh.offic...

 

| Twitter: twitter.com/uffyeh1

 

 

देश -विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें हमारी हिन्दी वेबसाइट : www.uffyeh.com/

257 views
0 faves
0 comments
Uploaded on March 27, 2019