सत फाउंडेशन के सोजन्य से M.D.D बाल भवन (अनाथ आश्रम ) फूसगढ़ (करनाल ) में आज दिनाक 06 /02/2015 को पोधा रोपण का कार्यंकर्म किया गया | सत फाउंडेशन के चेयरमैन सतेन्द्र कुमार ने अपने एक विशेष संदेश में स्कूल के सभी बच्चों एवं स्टाफ के सदस्यों की इस कार्य के लिए सराहना की और कहा कि यदि हमें पृथ्वी को बचाना है तो हमें वृक्षों के प्रति दयाभाव रखना पडे़गा और प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष एक पोधा अवश्य ही लगाना होगा।